4. Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne
ये शराब फ्रांस में बनाई जाती है, इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रूपए है। इस शराब के महंगे कारण है की इसे 100 साल तक बैरल में स्टोर किया जाता है। इसका मतलब यह है की ये शराब 100 साल पुरानी होती है। इसकी बोतल भी वाइट गोल्ड और प्लैटिनम से बनाई जाती है। और इसमें 6400 हीरे जड़े हुए होते है।