लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब चौथे चरण के लिए मतदान होना. 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर चुनाव होना है.

10 राज्यों के 96 सीटों पर होने वाला है जिसमें यूपी की 11, महाराष्ट्र 11, एमपी और बंगाल 8-8, बिहार 5, ओडिशा और झारखंड 4-4 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है.

चौथे चरण में देशभर के कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। तो आइये देखते हैं किन सीटों पर इस बार वीआईपी मैदान में हैं जिनके इलाकों में वोटिंग होनी है।  

अखिलेश यादव 

सपा, कन्नौज

असदुद्दीन ओवैसी

एमआईएम, हैदराबाद

उमर अब्दुल्ला

एनसी, श्रीनगर

अधीर रंजन चौधरी 

कांग्रेस, बहरामपुर

गिरिराज सिंह 

बेगूसराय, भाजपा

महुआ मोइत्रा

टीएमसी, कृष्णानगर

शत्रुघ्न सिन्हा

आसनसोल, टीएमसी

वाईएस शर्मिला

कांग्रेस, कडप्पा

नित्यानंद राय 

उजियारपुर, भाजपा

शंकर लालवानी

इंदौर भाजपा