Baby Oil hacks:
बेबी ऑयल के 5 जबरजस्त हैक्स
छोटी बोतल, बड़े कमाल
लाइफ बनेगी पहले से कहीं ज्यादा आसान!
(Image Credit: pexels)
बेबी ऑयल सिर्फ बच्चों की मालिश के लिए नहीं, रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई काम को आसान बना सकता है, चलिए जानते हैं 5 हैक्स
(Image Credit: pexels)
मेकअप रिमूवर
बेबी ऑयल से मेकअप आसानी से हटाया जा सकता है। कॉटन पैड से लगाएं, स्किन ड्राई नहीं होती।
(Image Credit: pexels)
मॉइस्चराइज़र
ड्राई स्किन के लिए बेबी ऑयल बहुत फायदेमंद है। नहाने के बाद लगाने से स्किन सॉफ्ट रहती है।
(Image Credit: pexels)
शेविंग
शेविंग से पहले बेबी ऑयल लगाएं।
कट्स कम होते हैं
और स्किन स्मूद रहती है
(Image Credit: pexels)
ज्वेलरी चमकाने के लिए
ज्वेलरी पर थोड़ा सा बेबी ऑयल लगाएं। सॉफ्ट कपड़े से पोंछें,
चमक तुरंत वापस आ जाएगी
(Image Credit: pexels)
बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए
हाथों में थोड़ा सा बेबी ऑयल लें। बालों के सिरों पर हल्का लगाएं। बाल बनेंगे स्मूद और सॉफ्ट
(Image Credit: pexels)
इन बातों का रखें ध्यान
बेबी ऑयल हमेशा कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें। ज्यादा लगाने से
स्किन चिपचिपी हो सकती है।
(Image Credit: pexels)