Red Section Separator

वो 6 बड़े रिकॉर्ड जो World Cup 2023 में टूट गए, किसके नाम हुआ कौन सा रिकॉर्ड दर्ज ?

1. Rohit Sharma के नाम सबसे अधिक शतक अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार 131 रनों की शतकीय पारी खेलकर 7वां शतक लगाया

2. Australia ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत नीदरलैंड के खिलाफ  309 रनों की सबसे बड़ी जीत दर्ज की । 

3. ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा सबसे तेज शतक 40 बॉल में शतक लगाकर एकदिवसीय विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया । 

4. पाकिस्तान ने सबसे बड़ा रन चेज किया श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का सबसे बड़ा टारगेट । 

5. दक्षिण अफ्रीका ने बनाया सबसे बड़ा टोटल श्रीलंका के खिलाफ 428 रनों का टोटल स्कोर खड़ा किया । 

6.वर्ल्ड कप के एक मैच में पहली बार 4 शतक वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार एक मैच में  श्रीलंका     और पाकिस्तान ने मिलकर लगाए 4 सतक