Winter soups: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और ताकत बढ़ाने के लिए इन राज्यों के खास सूप जरूर आज़माएं।
(Image Credit: pexels)
हैदराबाद का मटन पाया
सूप सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है। यह तुरंत ताकत देता है और अदरक-लहसुन व देसी मसालों से तैयार किया जाता है।
(Image Credit: pexels)
रसम (तमिलनाडु)
काली मिर्च और इमली से बना रसम सर्दी-जुकाम में फायदेमंद होता है और शरीर को अंदर से गर्म रखता है।
(Image Credit: pexels)
थुकपा (सिक्किम/नॉर्थ ईस्ट)
नूडल्स और मसालों से बना गरम थुकपा ठंडे इलाकों में पसंद किया जाता है और लंबे समय तक गर्माहट देता है।
(Image Credit: pexels)
टमाटर धनिया सूप (राजस्थान)
टमाटर, काली मिर्च और धनिया से बना यह सूप सर्दियों में शरीर को तुरंत गर्माहट देता है।
(Image Credit: pexels)
फिश सूप (केरल)
नारियल और मसालों से तैयार फिश सूप प्रोटीन से भरपूर होता है और सर्दी में शरीर को गर्म रखता है
।
(Image Credit: pexels)
कॉर्न सूप (हिमाचल प्रदेश)
हल्का और पौष्टिक कॉर्न सूप ठंड में एनर्जी देने के साथ शरीर को गर्म रखता है।
(Image Credit: pexels)
(Image Credit: pexels)