Red Section Separator

आज का  इतिहास

2008 में आज ही के दिन असम में प्रतिअबंधित उग्रवादी संगठन ‘उल्फा’ ने अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया था।

2000 में आज ही के दिन ब्राजील से विश्व के सबसे छोटे अखबार योर आनर का प्रकाशन शुरू हुआ था।

2000 में 7 अप्रैल के दिन ही भारत में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों के क्रिकेट मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के रैकेट का पर्दाफाश किया था।

1969 में आज ही के दिन अमेरिकी सेना की एक परियोजना के रूप में इंटरनेट का जन्म हुआ था।

1948 में 7 अप्रैल के दिन ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी और उसी की याद में 7 अप्रैल को हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

1940 में 7 अप्रैल के दिन ही बुकर टी वाशिंगटन अमेरिकी डाकटिकट पर छपने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने थे।

1921 में 7 अप्रैल के दिन ही क्रांतिकारी नेता सनयात सेन चीनी गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति बने थे।

1919 में आज ही के दिन पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि कश्मीरी लाल ज़ाकिर का जन्म हुआ था।

2014 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र वी. के. मूर्ति का निधन हुआ था।

2011 में 7 अप्रैल के दिन ही प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री का निधन हुआ था।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT