चित्रांगदा का जन्म 30 अगस्त, 1976 को जोधपुर में एक आर्मी ऑफिसर की फैमिली में हुआ था

अभिनेत्री ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से गृह विज्ञान विषय मे किया है।

फिल्म 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' से चित्रांगदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि 2005 में रिलीज हुई थी

इसके बाद उन्हें पहले म्यूजिक वीडियो में काम मिला था जिसका नाम सनसेट पॉइंट था.

चित्रांगदा टीवी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' 4 में जज की कुर्सी भी संभाल चुकी हैं।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो चित्रांगदा ने वर्ष 2001 में भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी रचाई

दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई इसलिए वर्ष 2014 में दोनों का तलाक हो गया।

ज्योति रंधावा और चित्रांगदा की एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है

चित्रांगदा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है जैसे की साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, देसी बॉयज़ , इंकारी , गब्बर इज बैक , बॉब बिस्वास आदि उनकी चुनिंदा फिल्मों में से एक है।