नेहा धूपिया हिंदी फिल्म की अभिनेत्री हैं। वर्ष 2002 में नेहा ने फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकी हैं। 

 नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को कोच्चि में हुआ था।

नेहा ने हिंदी फिल्मों के अलावा, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम और जापानी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है।

नेहा धूपिया अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में अजय देवगन के साथ फिल्म क़यामत से की।

 इस फिल्म में वह अजय देवगन की प्रेमिका के किरदार में नजर आयीं थी।

नेहा धूपिया बचपन में एक एथलीट बनना चाहती थीं। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग को ही अपना करियर चुना लिया।

नेहा का सबसे मशहूर शो एमटीवी रोडीज हैं। नेहा इस शो से कई साल से जुड़ी हुई हैं।

 नेहा खुद का एक टीवी शो लॉन्च कर चुकी हैं। जिसका नाम ‘नो फिल्टर विद नेहा’ था।

नेहा धूपिया आज अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लेकर खूब खबरों में रहती हैं।