Photo Credit: @hegdepooja
Photo Credit: @hegdepooja
Photo Credit: @hegdepooja
पूजा हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किया हैं जिसमे वह हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Photo Credit: @hegdepooja
पूजा ने साड़ी के साथ हाथ में हरे रंग की चूड़ी, गजरे, नैकलेश और बिंदी से अपने लुक को कवर किया हैं।
Photo Credit: @hegdepooja
पूजा के फैंस ने कमेंट्स में सो क्यूट तो किसी ने गॉर्जियस लिखकर और इमोजी भेजकर अपनी दीवानगी जताई है।
Photo Credit: @hegdepooja
बता दें कि, पूजा हेगड़े एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2012 की तेलुगु फिल्म “मुगामूदी” से की।
Photo Credit: @hegdepooja
पूजा को 2021 में तेलुगु फिल्म "अला वैकुंठपुरमुलु" में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए "10वें दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार" से सम्मानित किया गया था।
Photo Credit: @hegdepooja
पूजा हेगड़े 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया की सेकंड रनर-अप भी रह चुकी हैं।
Photo Credit: @hegdepooja
एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहती है। साथ ही उन्हें लंबी पैदल यात्रा और प्रकृति के बीच समय बिताना भी पसंद है।
Photo Credit: @hegdepooja
पूजा अपनी आने वाली तमिल फिल्म रेट्रो के लिए काफी खुश हैं, जिसमें वह रुक्मिणी "रुक्कू" की भूमिका में नजर आएंगी।