फिल्म मोहब्बतें और बिग बॉस 15 रियलिटी शो में नजर आ चुकीं हैं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी 

उन्हे एक एक्टर को किस करना काफी भारी पड़ गया था। 

उनके दिल के सबसे करीब रहने वाले शख्स ने महीनेभर बात नहीं की थी।

एक बातचीत के दौरान शमिता ने कहा, ‘मुझे वह समय बहुत अच्छे से याद है’। 

पापा ने उस एक किस की वजह से मुझसे बात बंद कर दी थी। 

उन्होंने मुझसे एक महीने तक बात नहीं की तो मैं बेहद उदास हो गई थी। 

उसके बाद मैंने कभी किसी के साथ पर्दे पर किस सीन नहीं दिया। 

बकौल शमिता अब ये सब हमारी इंडस्ट्री में आम हो गया है।

बता दें कि मोहब्बतें में शमिता ने उदय चोपड़ा के साथ किस सीन दिया था।