Red Section Separator

Sonal Chauhan Pic

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)

अभिनेत्री सोनल चौहान ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)

उन्होंने कैलाश नंदगिरी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।  

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)

सोनल चौहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर कीं।

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)

सोनल चौहान का यह आध्यात्मिक अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)

पहली पोस्ट में वे त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाती हुई नजर आ रही हैं।  

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम् । वन्देऽक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम् ।।"

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)

दूसरी पोस्ट में सोनल चौहान कैलाश नंदगिरी महाराज से आशीर्वाद लेती दिख रही हैं।

(image credit: Sonal Chauhan Instagram)