Red Section Separator

Aditi Rao Hydari Cannes Look:

Photo Credit: aditiraohydari Instagram 

 बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपनी रॉयल ब्यूटी को लेकर छाई रहती हैं।

Photo Credit: aditiraohydari Instagram 

अदिति राव हैदरी इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने देसी अंदाज की वजह से चर्चा में है।

Photo Credit: aditiraohydari Instagram 

 अदिति ने कान्स से अपनी पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

Photo Credit: aditiraohydari Instagram 

एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर शानदार शिरकत की। 

Photo Credit: aditiraohydari Instagram 

अदिति ने अपने इस लुक को स्टेटमेंट चोकर के साथ पूरा किया है और साड़ी को मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। 

Photo Credit: aditiraohydari Instagram 

उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'लाल परी'। दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'इसी का लंबे समय से इंतजार था।'

Photo Credit: aditiraohydari Instagram