आंध्र के पूर्व सीएम और टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू को कोर्ट ने नजरबंदी याचिका खारिज कर उन्हें झटका दिया है।

निचली अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जेल में रहना ही आपके लिए हितकर और सुरक्षित होगा।

मंगलवार को पत्नी भुवनेश्वरी ने केंद्रीय कारागार पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की।

दरअसल आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को करोड़ों रुपये के कौशल विकास घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।

वह वर्तमान में राजमुंदरी केंद्रीय कारागार में बंद हैं। चंद्रबाबू नायडू पर आरोप है कि वह कौशल विकास निगम घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं।

इस घोटाले से राज्य सरकार को लगभग 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। नायडू पर 2021 में एफआईआर दर्ज हुआ था।

दरअसल आंध्र में चंद्रबाबू नायडू की सरकार में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए योजना की शुरुआत की गई थी।

इसके तहत हैदराबाद और इसके आसपास के इलाकों में स्थित भारी उद्योगों में काम करने के लिए युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना था।

योजना के तहत छह क्लस्टर्स बनाए गए और इन पर कुल 3300 करोड़ रुपये खर्च होने थे। जिसमें हर क्लस्टर पर 560 करोड़ रुपये खर्च होने थे।

आरोप है कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने योजना के तहत खर्च किए जाने वाले 371 करोड़ रुपये शैल कंपनियों को ट्रांसफर कर दिए थे।