Photo creadit:  @aishwaryaraibachchan_arb

Aishwarya Rai at the Cannes Film Festival

Photo creadit:  @aishwaryaraibachchan_arb

हर साल की तरह इस बार भी 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल में सभी की निगाहें एक नाम पर टिकीं थीं  ऐश्वर्या राय बच्चन। और जब वह रेड कार्पेट पर उतरीं, तो मानो सारा समां ही बदल गया।

Photo creadit: @aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय बच्चन जो अपनी ग्लैमरस शख्सियत, बेमिसाल फैशन सेंस और भारतीय परंपरा से जुड़े लुक्स के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं, इस बार एक बेहद खास अंदाज में नजर आईं। 

Photo creadit: @aishwaryaraibachchan_arb

उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट के लिए आइवरी कलर की बारीक बुनी बनारसी साड़ी, हस्तनिर्मित टिशू दुपट्टा, और 500 कैरेट से अधिक माणिक व बिना तराशे हीरों से सजा रानी हार पहना।

Photo creadit: @aishwaryaraibachchan_arb

लेकिन इस पूरे लुक में जो सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा वह था उनकी मांग में सजा गहरा लाल सिंदूर। यह सिंदूर न केवल उनकी सुंदरता को और निखार गया बल्कि रेड कार्पेट पर भारतीयता का एक शानदार प्रतीक बनकर उभरा।

Photo creadit: @aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या का यह अंदाज कई दर्शकों और फैन्स को बॉलीवुड की एवरग्रीन दिवा रेखा की याद दिला गया खासकर उनकी पारंपरिक साड़ी और सांस्कृतिक शान से जुड़ी झलकियों के कारण।

Photo creadit: @aishwaryaraibachchan_arb

कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल भी ऐश्वर्या ने यह साबित कर दिया कि भारतीय सौंदर्य और परंपरा चाहे वह किसी भी मंच पर क्यों न हो हर दिल को छूने की ताकत रखती है।