Red Section Separator

 Akshara Singh ने अपनी सादगी भरे अंदाज़ से फैंस को किया मदहोश, आप भी देखें भोजपूरी एक्ट्रेस देसी अवतार

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक बार फिर अपने देसी लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

इन तस्वीरों में अक्षरा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

ग्रीन और ब्लू कॉम्बिनेशन की साड़ी, सिल्वर ज्वेलरी और बेहद प्यारी मुस्कान के साथ अक्षरा अपनी सादगी में बेहद खूबसूरत लग रहीं है।

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

तस्वीरों में अक्षरा सिंह का ग्रेस और एलिगेंस साफ झलक रहा है।

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

उनका मिनिमल मेकअप और ट्रेडिशनल अटायर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

पोस्ट के कैप्शन में भी अक्षरा ने लिखा, "पूछ लेते तो बस मिजाज मेरा, कितना आसान था इलाज मेरा"।

(Image Credit: Instagram/singhakshara)

अक्षरा सिंह की इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

(Image Credit: Instagram/singhakshara)