(image credit: aliaabhatt instagram)

Alia Bhatt Birth Day: आलिया भट्ट ने टैलेंट और मेहनत के दम पर देश-विदेश में बनाई अनोखी पहचान

(image credit: aliaabhatt instagram)

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और साउथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।

(image credit: aliaabhatt instagram)

15 मार्च को 32वां जन्मदिन मना रहीं आलिया ने 19 साल की उम्र में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही।

(image credit: aliaabhatt instagram)

डेब्यू के बाद आलिया को कई बिग बजट फिल्मों के ऑफर मिले और उन्होंने अपनी स्टाइल व एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई।

(image credit: aliaabhatt instagram)

आलिया ने हॉलीवुड में 'हार्ट ऑफ स्टोन' से डेब्यू किया, जबकि साउथ सिनेमा में उन्होंने 'आरआरआर' से अपनी जगह बनाई।

(image credit: aliaabhatt instagram)

हर किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के चलते आलिया को 60 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं।

(image credit: aliaabhatt instagram)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को सऊदी अरब में ऑनरेरी एंटरटेनमेंट मेकर्स अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

(image credit: aliaabhatt instagram)

आलिया ने 'राजी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'डियर ज़िंदगी' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।

(image credit: aliaabhatt instagram)

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनका गंगूबाई का किरदार सबसे दमदार माना जाता है, जबकि 'राजी' में कश्मीरी लड़की के रोल ने भी खूब सराहना पाई।

(image credit: aliaabhatt instagram)

  'हाईवे' आलिया के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय कौशल की गहरी छाप छोड़ी।