Alia Bhatt: 'लव एंड वॉर' एक्ट्रेस ने खोला दिल का राज! पाकिस्तान जाने के सवाल पर आलिया ने दिया ये जवाब

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

आलिया भट्ट रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 5वें एडिशन में शामिल हुईं।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

उन्हें गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

इवेंट में उनसे पूछा गया कि क्या भारत को इंटरनेशनल स्टेज पर रिप्रेजेंट करने में दबाव लगता है।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

आलिया ने कहा कि उन्हें दबाव नहीं बल्कि गर्व महसूस होता है।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

एक पाकिस्तानी फैन ने पूछा कि क्या वह पाकिस्तान जाएंगी।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

आलिया ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह जहां काम ले जाएगा, वहां चली जाएंगी।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

उन्होंने नेपोटिज्म पर भी बात की और कहा कि असली टैलेंट को ऑडियंस माफ कर देती है।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)

आलिया ने बेटी राहा के बारे में बताया कि अब राहा उन्हें पहचानने लगी है और उनकी ट्रिप के बारे में सवाल करती है।

(Image Credit: AliaaBhatt insta)