कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आलिया भट्ट के डेब्यू की जमकर तारीफ की जा रही है।
Image Credit: @aliaabhatt
आलिया के चमचमाती गुच्ची साड़ी वाला फाइनल लुक हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।
Image Credit: @aliaabhatt
खास बात तो यह है कि, जब आलिया होटल में रेडी हो रहीं थी तो 4 घंटों तक लाइट ही नहीं आई। इतना ही नहीं, आलिया का हेयर-मेकअप भी बिना इलेक्ट्रिसिटी के ही करना पड़ा।
Image Credit: @aliaabhatt
लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने कोहल-लाइन्ड आंखें, न्यूड लिप शेड, और हल्का ब्रॉन्जर शेड यूज किय था, जो उन्हें बेहद आॉट बना रहा।
Image Credit: @aliaabhatt
साड़ी के सथ आलिया ने मिनिमल ज्वेलरी चुनी, जिसमें डायमंड इयररिंग्स, एक चोकर नेकलेस, और एक कॉकटेल रिंग कैरी की थी।
Image Credit: @aliaabhatt
आलिया ने स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें गहरी नेकलाइन थी, साथ ही एक फ्लोर-ग्रेजिंग स्कर्ट और कंधे पर पल्ला-स्टाइल ड्रेप था