(Image Credit: pixabay)

Tilted Brush Stroke

ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स या ट्रीटमेंट भी लेते हैं लेकिन कई बार घरेलू नुस्खे ही असर दिखा जाते हैं।

यहां हम एक आसान और असरदार तरीका शेयर कर रहे हैं जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते हैं।

White Scribbled Underline
White Scribbled Underline

इसके लिए 5-6 बादाम और 2 चम्मच चावल चाहिए। इन्हें रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें। क्या चाहिए?

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

अगले दिन बादाम (छिलका हटाकर) और चावल को पीसकर महीन पेस्ट बना लें।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और बाद में पानी से साफ कर लें।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

बादाम में विटामिन E होता है जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।