Ananya Panday: चेक्स ब्रेजर में अनन्या पांडे का स्टाइलिश लुक, फोटोज देख फैंस ने कहा- 'आप बहुत क्यूट हैं'
(image credit: ananyapanday instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना स्टाइलिश लुक की तस्वीरें शेयर की हैं।
(image credit: ananyapanday instagram)
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने चेक्स का ब्रेजर और मिनी स्कर्ट पहनी नजर आ रही हैं।
(image credit: ananyapanday instagram)
बता दें कि अनन्या पांडे के इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिश प्रियंका कपाड़िया ने स्टाइल किया है।
(image credit: ananyapanday instagram)
अनन्या की तस्वीरों को शेल्डन सैंटोस ने क्लिक किया और मेकअप स्टेसी गोम्स ने किया है।
(image credit: ananyapanday instagram)
इन तस्वीरों को देख उनके फैंस कमेंट सेक्शन में अनन्या पांडे को क्यूट और चार्मिंग बता रहे हैं।
(image credit: ananyapanday instagram)
पिछले साल एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सीरीज 'कॉल मी बे' और फिल्म 'कंट्रोल' में देखा गया था।
(image credit: ananyapanday instagram)
अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 25.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
(image credit: ananyapanday instagram)