Ananya Panday Photos: समंदर किनारे अनन्या का स्टाइलिश अंदाज, मालदीव वेकेशन फोटोज देख फैंस बोले- स्टनिंग

(Image Credit: ananyapanday insta)

अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव की खूबसूरत वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।

(Image Credit: ananyapanday insta)

एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन फोटोज शेयर कर फैंस का ध्यान खींच रही हैं।

(Image Credit: ananyapanday insta)

बीच किनारे सनबेड पर बैठी अनन्या का रिलैक्सिंग पोज लोगों को बेहद पसंद आया है।

(Image Credit: ananyapanday insta)

कभी कैजुअल शॉर्ट्स और टॉप में, तो कभी स्टाइलिश ड्रेस में अनन्या ने ट्रैवल वाइब्स को बखूबी कैप्चर किया।

(Image Credit: ananyapanday insta)

ब्लैक ड्रेस में समुद्र के किनारे रात के नजारों के बीच उनका ग्लैमरस लुक खासा वायरल हो रहा है।

(Image Credit: ananyapanday insta)

पिंक स्विमसूट में अनन्या की स्माइल और स्टाइल ने उनके वेकेशन की हाइलाइट बना दी है।

(Image Credit: ananyapanday insta)

ब्लू कलर की ड्रेस में भी अनन्या बेहद खूबसूरत और फ्रेश लग रही हैं।

(Image Credit: ananyapanday insta)

समंदर किनारे बिकिनी में अनन्या का स्टनिंग पोज फैंस को दीवाना बना रहा है।

(Image Credit: ananyapanday insta)

रिसॉर्ट के बाहर दिए गए पोज में उनका एलीगेंट और क्लासी अंदाज भी देखने को मिला।

(Image Credit: ananyapanday insta)

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में बिजी हैं।

(Image Credit: ananyapanday insta)