Anupam Kher: अनुपम खेर ने पहली बार खाई भांग, बताया ऐसा अनुभव कि दोबारा सेवन न करने की खाई कसम!

(Image Credit: anupamkher insta)

अनुपम खेर ने हाल ही में बताया कि उन्होंने पहली बार भांग क्यों खाई।

(Image Credit: anupamkher insta)

उनका अनुभव बेहद खराब रहा और उन्होंने कसम खाई कि दोबारा नहीं खाएंगे।

(Image Credit: anupamkher insta)

यह किस्सा उनके कॉलेज के हॉस्टल का है।

(Image Credit: anupamkher insta)

भांग खाने के बाद वे 8 घंटे तक लगातार हंसते रहे।

(Image Credit: anupamkher insta)

उन्होंने अपने वार्डन और दोस्तों को देखकर मजेदार घटनाएं देखीं।

(Image Credit: anupamkher insta)

एक लड़का नाक खुजाने में खून निकलने तक पहुंच गया और कई लोग अजीब हरकतें कर रहे थे।

(Image Credit: anupamkher insta)

इस अनुभव के बाद अनुपम ने कभी भांग नहीं खाई।

(Image Credit: anupamkher insta)

फैंस ने कमेंट्स में इस किस्से पर मजेदार और सहमति भरी प्रतिक्रियाएं दीं।

(Image Credit: anupamkher insta)