भारत ने एशिया कप 2023 के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने आठवीं बार एशिया कप अपने नाम किया है।

फाइनल मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा। 50 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद टीम इण्डिया ने इस लक्ष्य को 6वें ओवर में हासिल कर लिया।

भारत ने एशिया कप के खिताब पर आठवीं बार कब्ज़ा किया है। जबकि श्रीलंका 6 बार एशिया कप जीत चुका है।

पाकिस्तान ने अब तक दो बार ही एशिया कप के फाइनल में जीत का स्वाद चखा है। जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल का खाता खाली है।

एशिया कप के शुरुआत में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो गया था।

टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत नेपाल से हुई थी। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और डीएल पद्धति से मुकाबला दस विकेट से जीत लिया।

सुपर चार चरण में भारत की टक्कर एक बार फिर पाकिस्तान से हुई। इस बार के मुकाबले में इंडिया ने पाक को 228 रनो से धूल चटाई।

इस मैच के बाद भारत की टक्कर श्रीलंका और बांग्लादेश से हुई। बंगलादेश ने भारत को हरा दिया जबकि श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 41 रन से जीत दर्ज की।

आज हुए फाइनल मुकाबले में  इंडिआ आमने-सामने थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो कि पूरी तरह गलत साबित हुआ।

इस मुकाबले के हीरो रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। उन्होंने महज सात ओवरों में 21 रन दिए और 6 विकेट अपने नाम किये।