टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की शुरुआत उसी अंदाज में की जैसी उम्मीद की जा रही थीबल्कि उससे भी कहीं ज्यादा दमदार।
Image: Twitter/@BCCI
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत ने मेज़बान UAE को महज़ 4.3 ओवरों में 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
Image: Twitter/@BCCI
यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा जिसमें भारत ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन जैसी दहाड़ दिखाई।
Image: Twitter/@BCCI
गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर विभाग में भारत ने UAE को बौना साबित कर दिया।
Image: Twitter/@BCCI
पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और महज़ 57 रनों पर ढेर हो गई।
Image: Twitter/@BCCI
इस जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय जाता है कुलदीप यादव और शिवम दुबे को जिन्होंने मिलकर 7 विकेट चटकाए।
Image: Twitter/@BCCI
भारतीय गेंदबाजों के समाने UAE की पूरी टीम 17.1 ओवर में ही पवेलियन लौट गई।
Image: Twitter/@BCCI
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 27 गेंदों में ही मुकाबला समाप्त कर दिया।
Image: Twitter/@BCCI
भारत को इस जीत के साथ 2 अहम पॉइंट्स तो मिले ही, लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि टीम का नेट रनरेट +10.483 तक पहुंच गया जो अब तक के टूर्नामेंट का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
Image: Twitter/@BCCI
यह ग्रुप-ए का पहला मैच था और भारत ने शानदार जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है।