Photo creadit: @avneetkaur_13
Photo creadit: @avneetkaur_13
टीवी से लेकर बॉलीवुड और अब हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस अवनीत कौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 23 साल की यह ग्लैमरस स्टार अपनी स्टाइल और फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
Photo creadit: @avneetkaur_13
Photo creadit: @avneetkaur_13
अवनीत कौर की इन तस्वीरों में उनकी डीप नेकलाइन, कट-आउट डिज़ाइन और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक वाला आउटफिट फैशन मैगज़ीन के कवर पेज जैसा लुक दे रहा है।
Photo creadit: @avneetkaur_13
सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और तारीफों की बरसात हो रही है। किसी ने लिखा "सिंपली वाओ", तो किसी ने कहा "आपका आभामंडल शब्दों से ज़्यादा ज़ोर से बोलता है।"
Photo creadit: @avneetkaur_13
कुछ दिन पहले अवनीत ने हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ये तस्वीरें टॉम की फिल्म ‘Mission Impossible 8’ के प्रमोशन के दौरान ली गई थीं।
Photo creadit: @avneetkaur_13
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और अब वह न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, विदेशों में भी लगातार बढ़ती जा रही है।