हटा वनपरिक्षेत्र रसीलपुर गांव में पेड़ पर भालू चढ़ा गया , जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल दिखाई दिया ।

पुलिस व वन अमला अधिकारी हटा तहसील मुख्यालय से लगे रसीलपुर गांव के चोपरा हार पहुंचे।

पेड़ पर चढ़े भालू की सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 पुलिस व वनपरिक्षेत्र हटा को दी।

पुलिस व वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और भालू को पेड़ से उतारकर जंगल भेजने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी हटा ऋषि तिवारी का कहना है कि संभवता मधुमक्खी का शहद खाने के लिए भालू पेड़ पर चढ़ा है, जिसको सुरक्षित जंगल में छोड़ने प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से हटा वन परिक्षेत्र के देवलाई ,बटियागढ़ आदि गांव से भालू के देखे जाने की सूचना आ रही थी।

मंगलवार रात बटियागढ़ में एक युवक पर भालू ने हमला भी किया था ।

आशंका जताई जा रही है कि यह वही भालू हो सकता है जो रसीलपुर गांव पहुंचकर पेड़ पर चढ़ा है।