(Image Credit: pixabay)
Tilted Brush Stroke
चेहरे पर तिल का तेल लगाने के फायदे
हर कोई चाहता है कि त्वचा खिली-खिली और बेदाग हो। इसके लिए लोग कई तरह के क्रीम-प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं।
खिली-खिली त्वचा
कुछ तेल जैसे तिल, बादाम, सरसों, नारियल से चेहरे की मसाज करने से भी कई फायदे मिलते हैं। लेकिन इनके बारे में लोग नहीं जानते।
फेस मसाज
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
कम ही लोग त्वचा पर तिल का तेल लगाते होंगे। तिल के तेल में फैटी एसिड, विटामिन ई, सेसमोल और सेसामिनोल जैसे तत्व पाये जाते हैं।
तिल का तेल
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
तिल का तेल त्वचा की कई समस्याओं को दूर करता और स्किन ग्लोइंग-सॉफ्ट बनाता है। चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
फायदेमंद
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां और लाइन्स दिखने लगती हैं। ऐसे में तिल का तेल लगाने से स्किन को एंटी-एजिंग से बचाया जा सकता है।
एंटी-एजिंग
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
अगर आपके चेहरे पर बार-बार मुंहासे हो जाते हैं, तो तिल का तेल लगाएं। इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों को दूर करेंगे।
मुंहासे
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
तिल का तेल त्वचा को हाइड्रेट रखता है। इससे स्किन ड्राई नहीं होती और फटती नहीं है। ये त्वचा में नमी बनाकर रखता है।
हाइड्रेटेड स्किन
Learn more