(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने एक बार फिर अपने स्टाइल से फैंस का दिल जीत लिया है।

उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बोल्ड और स्टनिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

जिसमें वह रेड कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

इस ऑफ-शोल्डर रेड क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट लुक में आकांक्षा बेहद दिलकश लग रही हैं।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

हेवी ईयररिंग्स, गोल्डन एक्सेसरीज़ और ओपन हेयर स्टाइल ने उनके लुक को और भी शाइनी बना दिया है।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

कैप्शन में आकांक्षा ने लिखा, “Owning the night ” और साथ में #style, #fashion, #akankshapuri जैसे कई हैशटैग का use किया है।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

आकांक्षा पुरी न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

राखी सावंत ने भी कमेंट किया, “फायर”, जो इस लुक की तारीफ का साफ सबूत है।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)

उनका यह लेटेस्ट लुक यह साबित करता है कि वह हर इवेंट को अपने स्टाइल से ‘Own’ करना जानती हैं।

(Image Credit: Instagram/akanksha8000)