Red Section Separator

बीजेपी के 10 बड़े वादे

1. कोरोना काल से सरकार देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। संकल्प पत्र में इस योजना को अगले 5 साल तक जारी रखने का वादा किया गया है।

2. संकल्प पत्र में कहा गया है कि पार्टी ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अभी 3 करोड़ और नए घर बनाकर दिए जाएंगे।

3. पीएम उज्जवला योजना के तहत गरीबों को सस्ता सिलेंडर देने के बाद संकल्प पत्र में पार्टी ने घर-घर पाइप से सस्ता गैस पहुंचाने का वादा किया है।

4. संकल्प पत्र में भाजपा ने कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था, इसकी सिफारिशों को लेकर काम किया जाएगा।

5. भारत के संविधान के जरिए सभी को समान अधिकार दिलाने के लिए समान नागरिक संहिता को लेकर भाजपा ने अपने संकल्प को दोहराया है।

6. संकल्प पत्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त बिजली का वादा किया गया है, जिससे बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।

7. भाजपा ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में 1 करोड़ लखपति दीदी तैयार की हैं। इसे बढ़ाकर 3 करोड़ किया जाना है।

8. संकल्प पत्र में कहा गया है कि 70 साल से ऊपर हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत के दायरे में लाया जाएगा, जिससे न सिर्फ गरीब, बल्कि मध्यम और उच्च वर्ग के बुजुर्गों को भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

9. संकल्प पत्र में भाजपा ने सभी को बीमा लाभ देने का वादा किया है।

10. संकल्प पत्र में भाजपा ने कहा हम पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं। हम इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करेंगे।