बड़वानी पुलिस की हथियारों को लेकर तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। सेंधवा शहर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी से पूर्व ही फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचकर 12 हथियार जब्त किये हैं।

एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में अवैध हथियारों सहित आरोपी को गिरफ्तार किए जाने को लेकर खुलासा किया गया है।

एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि 18 दिन में पुलिस द्वारा तीसरी बड़ी कार्रवाई  करते हुए सावन सिंह बरनाला निवासी उंडी खोदरी थाना पलसूद को हिरासत में लेकर उससे 12 पिस्टल जब्त की है।

एसपी के अनुसार, सेंधवा एसडीओपी, टीआई द्वारा अवैध हथियारों की खेप बेचे जाने की सूचना पर एक आरोपी सावन सिंह सिगलीकर को गिरफ्तार कर उससे 12 अवैध हथियार, 3 जिंदा कारतूस एवम हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई।

एसपी गेहलोद ने अनुसार सबसे पहले पुलिस द्वारा 6 मई को अवैध हथियार को लेकर कार्यवाही गई जिसके बाद दूसरी कार्रवाई  12 मई व तीसरी कल की गई है।

एसपी ने कहा की सभी कार्रवाई एक दूसरे से जुड़ी हुई लिंक के आधार पर की गई है, जिसमें अब तक 10 लोग जो सिगलीगर समाज से जुड़े हैं उन्हें जेल भेजा जा चुका है।

पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी सावन फरार था जिसे भी कल दबोच कर उससे 12 हथियार व 3 जिंदा कारतूस जप्त किये गए हैं।

तीनों कार्रवाई में अब तक करीब 40 अवैध हथियार सहित जिंदा कारतूस जप्त किये जा चुके हैं।

एसपी ने बताया की सावन किसी अजित सिंह नामक व्यक्ति को हथियार बेचने जा रहा था, जिसकी तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा।