(Image Credit: anushkasharma)

इन सेलिब्रिटी ने कुछ हटकर रखें अपने बच्चों के नाम

White Scribbled Underline

बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर तक सभी सेलिब्रिटी पैरेंट्स बन रहे हैं और उनके बच्चों के नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

(Image Credit: virat.kohli)

White Scribbled Underline

(Image Credit: athiyashetty)

White Scribbled Underline

अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा जिसका मतलब ‘ईश्वर का तोहफा’ या ‘भगवान का उपहार’ होता हैं।”

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

(Image Credit: virat.kohli)

White Scribbled Underline

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा जिसका अर्थ है देह रहित या जिसने शरीर धारण न किया हो।

(Image Credit: amalapaul)

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

साउथ स्टार अमाला पॉल ने अपने बच्चे का नाम 'इलई' रखा, जो कि तमिल भाषा का शब्द है और भगवान कार्तिक देव का एक नाम है।

(Image Credit: varundvn)

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा है। लारा का अर्थ अलग-अलग संस्कृतियों में अलग-अलग होता हैं।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

मिस्र में 'लारा' का मतलब सूर्य की किरण है तो वहीं, रोमन में 'लारा' को एक अप्सरा और ग्रीक में इसका अर्थ 'देवताओं का दूत' होता है।

(Image Credit: varundvn)

(Image Credit: yamigautam)

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

यामी गौतम-आदित्य धर की बात करें तो उन्होंने अपने नन्हें राजकुमार का नाम 'वेदाविद' रखा, जिसका हिंदी अर्थ वेद को जानने वाला होता है।