सिर के एक तरफ हल्के से गंभीर तेज़ दर्द   को माइग्रेन कहा जाता है। माइग्रेन आमतौर पर धीरे-धीरे शुरु होता है और गंभीर हो जाता है।

माइग्रेन

सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द अक्सर आंखों में खिंचाव या आंखों पर अत्यधिक तनाव के लक्षण होते हैं।

आंख पर जोर

दर्द जो अक्सर माथे के ऊपर, आंखों के पीछे और चीकबोन्स पर महसूस होता है तब आप साइनस संक्रमण से पीड़ित होते हैं।

साइनसाइटिस

ग्लूकोमा जिसको काला मोतियाबिंद भी कहा जाता है। ये आँखों की एक गंभीर समस्या है। ग्लूकोमा की वजह से भी आँखों और सिर में दर्द होने लगता है।

ग्लूकोमा

सिर में चोट लगने पर भी आँखों और सिर में दर्द हो सकता है।

हेड इंजरी

मानसिक समस्याएं भी हमारे दिमाग पर सीधा असर डालती है। स्टे्स के कारण भी आँखों एवं सिर में दर्द होता है।

स्ट्रेस, डिप्रेशन

क्लस्टर सिरदर्द रुक रुक के होता है, जिसमें आँखों के पीछे तेज दर्द होता है।

क्लस्टर सिरदर्द

कांटेक्ट लेंस को भी तय समय से अधिक समय तक लगाए रखने से आँखों और सिर में दर्द हो सकता है।

कांटेक्ट लेंस का अत्याधिक उपयोग