Red Section Separator

CBSE's  Advice To Board Students

 दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते  भारी ट्रैफिक की स्थिति पैदा हो गई है, लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं।

इस बीच 15 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को जरूरी सलाह देते हुए एक नोटिस जारी किया है।

 बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 02 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी, इस साल देश-विदेश के करीब 39 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे ।

दिल्ली में करीब 5.80 लाख छात्र 877 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम देंगे 

ट्रैफिक के कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हो सकती है इसके लिए अपने घरों से जल्दी निकलें और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें।

नोटिस में आगे लिखा है, कि छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे स्थानीय परिस्थितियों, को ध्यान में रखते हुए 10 बजे या उससे पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की कोशिश करें।

10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में एंट्र कर लेंगे. इसके बाद किसी भी छात्र को एंट्री की परमिशन नहीं दी जाएगी।