छग सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक आज रायपुर में होगी। कैबिनेट मीटिंग शाम 5 बजे मंत्रालय के महानदी भवन में होगी। बैठक में मोदी की गारंटी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

बैठक में महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने वाली महतारी वंदन योजना और राजिम पुन्नी मेले की जगर पर राजिम कुंभ के आयोजन करने पर भी चर्चा की जा सकती है।

सरकार ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को रायपुर पहुंचने को कहा है। बता दें कि सरकार ने पिछले हफ्ते यह तय किया था कि हर बुधवार मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर संदेश भी दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया।

सीएम ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार अपने आसपास के मंदिरों और तीर्थस्थानों में स्वच्छता का संकल्प लें।

इस अवसर पर प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलन कर दीपावली सा उत्सव मनाएं। सीएम साय की तरफ से आज राम चरिमानस का भी वितरण किया गया हैं।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT