Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला, अगर बारिश हुई तो इस तरह चुना जाएगा विनर 

(image credit: mumbaiindians instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।

(image credit: indiancricketteam instagram)

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।

(image credit: indiancricketteam instagram)

वहीं, फाइनल मैच में बारिश की स्थिति में ओवरों की संख्या घटाई जा सकती है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

आईसीसी के नियमों के अनुसार, फाइनल मैच में कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

अगर 9 मार्च को बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता, तो 10 मार्च को रिजर्व डे पर फाइनल खेला जाएगा।

(image credit: indiancricketteam instagram)

अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है, तो सुपर ओवर से विजेता का निर्णय लिया जाएगा।

(image credit: indiancricketteam instagram)

भारत ने अपने सभी ग्रुप मैचों में जीत हासिल की थी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत शामिल है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

इसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 205 रन पर ही सिमट गई थी।

(image credit: indiancricketteam instagram)