Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की
(image credit: maddockfilms instagram)
आज विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल एपिक फिल्म ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
(image credit: maddockfilms instagram)
‘छावा’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इसी के साथ यह कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग कर सकती है।
(image credit: maddockfilms instagram)
फिल्म ‘छावा’ ने अपनी ग्रैंड वेलेंटाइन डे रिलीज से पहले, एडवांस बुकिंग में ही 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
(image credit: maddockfilms instagram)
सैकनिल्की की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ प्री-बुक टिकटों की सेल से करीब 13.78 करोड़ रुपये कमाए हैं। देश भर में फिल्म ने 14,063 से ज्यादा शो के लिए 4.87 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं।
(image credit: maddockfilms instagram)
बता दें कि फिल्म ने नेट एडवांस बुकिंग में करीब 13 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इस फिल्म ने कुल 17.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
ट्रेड एनालिस्ट्स का मुताबिक, अगर फिल्म को रिलीज के बाद पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है, तो ‘छावा’ महाराष्ट्र में धूम मचा सकती है।
(image credit: imaxindia instagram)
हालांकि, दिल्ली के अलावा ज्यादातर राज्यों में फिल्म एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।
(image credit: maddockfilms instagram)