Chhaava Box Office Collection Day 32: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े नए रिकॉर्ड, लेकिन वीकडेज में कमज़ोर पड़ी कमाई
(image credit: vickykaushal09 instagram)
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
हालांकि, फिल्म की कमाई पांचवे वीकेंड के बाद वीकडेज में कमज़ोर पड़ती नजर आ रही है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
फिल्म हिंदी में 32 दिन और तेलुगु में 11 दिन रिलीज हो चुकी है, और आज के कलेक्शन से जुड़े आंकड़े सामने आए हैं।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
फिल्म छावा ने पहले हफ्ते में हिंदी से 225.28 करोड़ रुपये कमाए थे।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 186.18 करोड़ रुपये रही, जबकि तीसरे हफ्ते में यह घटकर 84.94 करोड़ रुपये हो गई।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
चौथे हफ्ते में फिल्म ने 43.98 करोड़ रुपये कमाए, और पांचवे वीकेंड तक यह 22 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
हिंदी से फिल्म छावा का कुल कलेक्शन 562.38 करोड़ रुपये हो चुका है।
(image credit: maddockfilms instagram)
तेलुगु में फिल्म ने पहले वीक में 11.80 करोड़ और दूसरे वीकेंड में 1.81 करोड़ रुपये कमाए, कुल 13.61 करोड़ रुपये।
(image credit: maddockfilms instagram)
हिंदी और तेलुगु मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 578.64 करोड़ रुपये हो चुका है, हालांकि यह फाइनल आंकड़े नहीं हैं।
(image credit: maddockfilms instagram)