Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की 'छावा' ने तीन दिनों में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, एक वीकेंड में ही बंपर कमाई
(image credit: maddockfilms instagram)
लक्ष्मण उत्तेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है।
(image credit: maddockfilms instagram)
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
(image credit: maddockfilms instagram)
वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने के बाद छावा ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
(image credit: maddockfilms instagram)
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छावा ने सिर्फ एक वीकेंड में 116.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है।
(image credit: maddockfilms instagram)
तीसरे दिन फिल्म ने इतिहास रचते हुए अपने बजट के बराबर कमाई कर ली है और नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
परंतु सबसे ज्यादा कमाई रविवार को हुई, जब फिल्म के कलेक्शन में 31.08% की बढ़त के साथ इसने 48.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
(image credit: maddockfilms instagram)
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा 150 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
(image credit: sonymusicindia instagram)
वहीं, अपनी फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देख मेकर्स के साथ-साथ स्टार कास्ट भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
(image credit: maddockfilms instagram)