Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की 'छावा' 500 करोड़ क्लब के करीब, बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी

(image credit: vickykaushal09 instagram)

विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है।

(image credit: vickykaushal09 instagram)

दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिलने के कारण फिल्म की कमाई अब भी कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन से अधिक बनी हुई है।

(image credit: vickykaushal09 instagram)

तीसरे सोमवार (दिन 18) को फिल्म ने 7.74 करोड़ का कलेक्शन किया, जो पहली बार सिंगल-डिजिट कलेक्शन रहा।

(image credit: vickykaushal09 instagram)

पिछले वीकेंड में शुक्रवार (13.30 करोड़), शनिवार (22.50 करोड़) और रविवार (24.30 करोड़) की कमाई के साथ कुल नेट इंडिया कलेक्शन 479.30 करोड़ हो गया।

(image credit: vickykaushal09 instagram)

फिल्म की दमदार कहानी, भव्यता और विक्की कौशल की शानदार परफॉर्मेंस इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनाए हुए हैं।

(image credit: vickykaushal09 instagram)

अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ी, तो यह जल्द ही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी।

(image credit: vickykaushal09 instagram)

सभी की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि 'छावा' कितने दिनों में 500 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करती है।

(image credit: vickykaushal09 instagram)

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

(image credit: maddockfilms instagram)

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं।

(image credit: maddockfilms instagram)