Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 520 करोड़ के करीब पहुंची कमाई
(image credit: vickykaushal09 instagram)
विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
फिल्म ने 14 फरवरी को रिलीज होने के बाद अब 520 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पड़ाव के करीब पहुंचने में सफलता पाई है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
23वें दिन फिल्म ने 13.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल घरेलू कमाई 516.40 करोड़ रुपये हो गई है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
फिल्म का तेलुगु डब वर्जन 7 मार्च को रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
तेलुगु वर्जन ने पहले दिन 2.63 करोड़ रुपये और शनिवार को 3.31 करोड़ रुपये की कमाई की।
(image credit: maddockfilms instagram)
फिल्म छावा का तेलुगु डब वर्जन का कुल कलेक्शन अब 5.94 करोड़ रुपये हो गया है।
(image credit: maddockfilms instagram)
फिल्म की बेहतरीन स्टोरीलाइन, दमदार परफॉर्मेंस और भव्य प्रस्तुतिकरण ने इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बना दिया है।
(image credit: maddockfilms instagram)
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा और जल्द ही 520 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
(image credit: vickykaushal09 instagram)