गर्मी की छुट्टियों में शिक्षा विभाग द्वारा समय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चे बढ़-चढ़ कर शामिल हो रहे हैं

शिक्षा विभाग के द्वारा चलाये जा रहे समर कैंप में बच्चों को खेल और चित्रकला के  नये-नये टिप्स दिए जा रहे हैं

इसी कड़ी में बेमेतरा के ग्राम गुनरबोड़ और हथमुडी के प्राथमिक शाला में चल रहे समर कैम्प में पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों को शामिल किया जा रहा है

स्कूल में सप्ताह भर से ज्यादा के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमे में लगभग 25 से 30 बच्चे समर कैंप में स्कूल जा रहे हैं

समर कैम्प के दौरान स्कूली छात्र-छात्रायें पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता निभा रहे हैं

शिक्षक और बच्चे मिलकर बालगीत, मौखिक अभिव्यक्तित, कहानी, गणितकी जादू, क्राफ्ट कार्य , चित्रकारी, लीफ आर्ट, नृत्य,बच्चे के मजेदार खेल, थीमेटिक ड्राइंग करते नजर आ रहे हैं 

इसके साथ ही किसी विशेष थीम पर बच्चों द्वारा विचार कर बनाये जाने वाला चित्र जैसे जंगल, गांव, पशु पक्षी बना रहे है

बच्चे को इस कैम्प में सिखाने शिक्षक सहित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के दो सदस्य संयोगिता और श्रेयन्स शर्मा आये हुए है

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य बच्चों को उनके रूप शिक्षा और रुचि में सहयोग कर रहे है