Red Section Separator

Chinese Military Rules

आज चीन की आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी सेना मानी जाती है, जिसमें करीब 20 लाख से भी ज्यादा जवान हैं।

चीन की आर्मी को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के नाम से जाना जाता है।

चीन में अपने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देश सेवा के नाम पर आर्मी जॉइन करने के लिए प्रेरित करता है।

चाइना आर्मी में भर्ती होने वाले युवाओं को 3 महीने की ट्रेनिंग मिलती थी, जिन्हें अब बढ़ाकर 6 माह कर दिया है।

ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद जवानों को अलग-अलग रेजिमेंट या यूनिट में तैनात किया जाता है।

कहा जाता है कि चीनी सेना अपने जवानों को बेहद सख्त ट्रेनिंग देती है, इस दौरान उन्हें टफ मेंटल और फिजिकल टास्ट से गुजरना पड़ता है।

किसी भी चाइनीज सोल्जर के लिए आर्मी छोड़ना आसान नहीं है। वहीं जो सैनिक आर्मी की जॉब छोड़ना चाहता है उसे कड़ी सजा भुगतना पड़ सकता है।

मिली रिपोर्ट के आधार पर आर्मी छोड़ने पर दो साल के लिए फॉरेन ट्रिप बैन, ट्रेन और बस में सफर करने पर रोक, प्रॉपर्टी खरीदने पर रोक, लोन और बीमा इंश्योरेंस कराने पर पाबंदी, नया व्यापार खोलने पर रोक, हायर एजुकेशन लेने पर बैन, आजीवन सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य करार जैसे सजा दी जाती है।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT