Photo Credit: CG DPR
विधानसभा परिसर में आज होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत दिग्गज मंत्री-विधायक नजर आए।
Photo Credit: CG DPR
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित तमाम विधायकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।
Photo Credit: CG DPR
Photo Credit: CG DPR
Photo Credit: CG DPR
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मुख मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैया गीत की मधुर प्रस्तुति दी।विधायक अनुज शर्मा ने का तैं मोला मोहिनी डाल दिये रे और रंग बरसे गीत गाकर समां बांधा।
Photo Credit: CG DPR
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने फागुन मस्त महीना और चना के डार राजा गीत गुनगुनाया। विधायक दिलीप लहरिया ने नदिया के पार म, कदली कछार म गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Photo Credit: CG DPR
लोकप्रिय कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपनी हास्य और होली की रंगीन कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया। तो वहीं राकेश तिवारी और उनकी टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
Photo Credit: CG DPR