भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा कृति खरबंदा आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं। 

29 अक्टूबर 1990 को दिल्ली में जन्मी कृति का शुरुआती बचपन दिल्ली में बीता है उसके बाद उनका परिवार बैंगलोर शिफ्ट हो गया था। 

कृति भारतीय सिनेमा की उन अदाकाराओं में से एक जिनके पास एक बेहतरीन एक्टिंग स्किल होने के साथ साथ एक टेक्निकल डिग्री भी हैं। कृति ने ज्वेलरी डिजाइन में डिप्लोमा किया हैं। 

लेकिन इस डिप्लोमा का उपयोग उन्होने कभी नहीं किया, कृति अपने सक्सेज को लेकर कहती हैं कि ये लक बाइ चांस रहा है क्योंकि उन्होने कभी अभिनेत्री बनने का सपना नहीं देखा था। 

लेकिन कॉलेज के दौरान किए गए टीवी कमर्शियल और मॉडलिंग में इंटरेस्ट के कारण फिल्म निर्माताओं ने उन्हे ढड़ निकाला। 

कृति की पहली फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। जिसका नाम था बोनी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन कृति की किसमत वहां से पलट गई

एक्ट्रेस ने 2010 में कन्नड इंडस्ट्री में चिरु फिल्म से डेब्यू किया जो कि एक हिट फिल्म रही थी। 2015 में आई फिल्म राम चरण के साथ गूसली द फाइटर सुपर हिट रही थी। 

कृति ने बॉलिवुड में राज रीबूट फिल्म डेब्यू फिल्म से डेब्यू किया था। जिसके बाद उनकी फिल्म सादी में आना जरुर एक सुपर हिट हिंदी फिल्म साबित हुई थी।