Red Section Separator

 Dangerous Guns Of Indian Army

पिस्टल ऑटो 9MM 1A   यह सेमी ऑटोमेटिक और सेल्फ लोडिंग पिस्टल होती है जिसमें 9×19mm गोली इस्तेमाल की जाती है. इसकी मैगजीन में 13 राउंड गोली चलाने की क्षमता होती है

इंसास राइफल   इसका कैलीवर 5.56MM है. इसका डिजाइन AK-47 की तर्ज पर किया गया है  1999 के कारगिल युद्ध में सबसे पहले इस्तेमाल किया गया था

AKMअसाल्ट राइफल  यह AK-47 का एडवांस और इम्प्रोव्ड वर्जन है. यह गन प्रति मिनट 600 राउंड फायरिंग करती है. इसका सेमी और फूली ऑटोमेटिक वर्जन उपलब्ध है

विध्वंसक एंटी मैटेरियल राइफल   इसे दुश्मनों के बंकर, वाहन, रडार सिस्टम, संचार साधन और एयरक्राफ्ट को निशाना बनाने में किया जाता है1800 मीटर की रेज तक कवर करती है

ड्रेग्नोव SVD 59 स्नाइपर राइफल  इस राइफल में 7.62 × 54 MM का कारतूस इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 10-राउंड की मैगजीन लगती है. यह 800-900 मीटर के दायरे में दुश्मनों को निशाना बनाती है

IMI गैलिल 7.62 स्नाइपर राइफल   इस गन में 7.62×51 mm NATO कारतूस का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 20 राउंड की मैगजीन लगती है

माउजर SP 66 स्नाइपर राइफल   यह  7.62x51mm NATO राउंड तक मार करती है. यह 800 मीटर तक मार सकती है. भारतीय सेना और स्पेशल आर्म्ड फोर्सेज करती हैं

SAF कार्बाइन 2A 1 सब मशीन   इसे सायलेंस गन माना जाता है ऑटोमेटिक फायरिंग किया जा सकता है. यह प्रति मिनट 150 राउंड की फायरिंग करती है