कोहनी और घुटनों का कालापन?
ये 5 आसान नुस्खे अपनाएं, स्किन को दें ब्राइट और ग्लोइंग लुक!
1. नींबू-हल्दी-कॉफी स्क्रब:
नींबू को आधा काटकर हल्दी, कॉफी पाउडर और चीनी लगाएं। कोहनी और घुटनों पर हल्के से मलें, नहाने से 15 मिनट पहले।
2. आलू का जादू:
आलू के रस में रूई डुबोकर कोहनी और घुटनों पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें। प्राकृतिक ब्लीचिंग से कालापन कम होगा।
3. ऑलिव ऑयल + शुगर स्क्रब:
थोड़ी ऑलिव ऑयल में चीनी मिलाकर स्किन पर मसाज करें। धोने के बाद कोहनी और घुटनों की त्वचा मुलायम और चमकदार दिखेगी।
4. बेकिंग सोडा + दूध स्क्रब:
एक चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। 20 मिनट कोहनी और घुटनों पर लगाकर फिर धो दें। स्किन ब्राइट और साफ दिखेगी।
5. हल्दी-शहद-दही पैक:
हल्दी, शहद और दूध मिलाकर 15-20 मिनट त्वचा पर लगाएं। दही और ओटमील का स्क्रब भी डेड सेल्स हटाकर कोहनी और घुटनों को चमकदार बनाता है।