Red Section Separator

देवपहरी जलप्रपात

देवपहरी कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाला एक गाँव है जो कोरबा से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

इसी गाँव के समीप चोरनई नदी में गोविंद झुंझा जलप्रपात, जिसे देवपहरी जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है।

जलप्रपात तक पहुँचने के लिए अच्छी सड़कों के साथ ही आसपास खूबसूरत पहाड़, हरियाली है जो सफर को और भी ज्यादा मनमोहक बना देते हैं।

जब आपकी पहली नजर इस झरने पर पड़ेगी आपको ऐसा लेगा मानो आपने एक साथ कई सारे झरने देख लिए हों, बड़े से क्षेत्र में कई जगह पर वॉटरफॉल बने हुए है।

चोरनई नदी की चट्टानों से गिरता यह झरना बहुत बड़े भाग में मनमोहक दृश्य का निर्माण करता है।

देवपहरी जलप्रपात की ख़ूबसूरती देखने के लिए यहाँ वाच टावर भी बनाया गया है जहाँ से आप आराम से बैठ कर शानदार दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं।

यह जलप्रपात पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छा स्थल है। स्थानीय लोग और आसपास के शहरों से लोग अक्सर यहाँ अपने दोस्तों और परिवार के साथ आते हैं।

लोग मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाते हुए पिकनिक मनाते है या अच्छा समय व्यतीत करते हैं। अगर आप देवपहरी जलप्रपात जाने का मन बना रहे हैं तो आपको ठंड के मौसम में जाना चाहिए।