हकीकत भारत-चीन युद्ध के दौरान एक भारतीय सैनिक की कहानी पर बनी फिल्म है, जिसमें धर्मेंद्र पहली बार पर्दे पर फौजी के रोल में नजर आए थे.

Image: Twitter/Social Media

हकीकत (1964

फूल और पत्थर धर्मेंद्र की पहली हिट फिल्म है, जिसमें उन्हें पहली बार पर्दे पर एक्शन हीरो के रूप में देखा गया. इसमें मीना कुमारी उनकी हीरोइन थीं.

Image: Twitter/Social Media

फूल और पत्थर (1966)

धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और संजीव कुमार स्टारर फिल्म सत्यकाम एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो एक ईमानदार व्यक्ति के जीवन की कहानी को दिखाती है.

Image: Twitter/Social Media

सत्यकाम (1969)

धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और आशा पारेख स्टारर फिल्म मेरा गांव मेरा देश एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसके सभी गाने आज भी सुने जाते हैं.  

Image: Twitter/Social Media

मेरा गांव मेरा देश (1971)

शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फैमिली ड्रामा फिल्म सीता और गीता में हेमा मालिनी का डबल रोल हैं. यह जुड़वां बहने सीता-गीता पर आधारित थी.

Image: Twitter/Social Media

सीता और गीता (1972)

धर्मेंद्र एक्शन और रोमांस करने के साथ-साथ कॉमेडी में भी माहिर है. रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म चुपके-चुपके एक सुपरहिट फिल्म है.

Image: Twitter/Social Media

चुपके चुपके (1975)

धर्मेंद्र ने शोले से पहले और इसके बाद कई सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन शोले का अपना अलग फैन बेस है. उनकी जय-वीरू की जोड़ी आज भी हिट है.  

Image: Twitter/Social Media

शोले (1975)

धर्मेंद्र की लाइफ का सबसे पॉपुलर 'मैं जट यमला पगला दीवाना' फिल्म प्रतिज्ञा में ही है. फुल एक्शन कॉमेडी फिल्म प्रतिज्ञा में धर्मेंद्र ने हेमा संग रोमांस किया है.

Image: Twitter/Social Media

प्रतिज्ञा (1975)

एक्शन, रोमांस और कॉमेडी के अलावा धर्मेंद्र ने कई स्पाई थ्रिलर फिल्में भी की हैं, जिसमें एक जासूसी थ्रिलर फिल्म चरस भी शामिल है.  

Image: Twitter/Social Media

चरस (1976)

मनमोहन देसाई की फिल्म धरम वीर में धर्मेंद्र के साथ एक्टर जितेंद्र भी अहम रोल में थे. एक्शन-ड्रामा धरम वीर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

Image: Twitter/Social Media

धरम वीर (1977)

देओल फैमिली की यह फिल्म स्पोर्ट्स के साथ-साथ फैमिली बॉन्डिंग पर भी बात करती है.

Image: Twitter/Social Media

अपने (2007)

सवाल आपका है