सर्दियों में चाय हर किसी की पहली पसंद होती है

(Image Credit: x) 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ठंडी और बार-बार गर्म की गई चाय आपकी सेहत के लिए कितनी नुकसानदेह हो सकती है?

(Image Credit: x) 

1. कैंसर का खतरा बासी चाय में फ्री रेडिकल्स बनते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं।

(Image Credit: x) 

2. पाचन समस्याएं लंबे समय तक रखी चाय में टैनिन और कैफीन होते हैं, जो गैस जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

(Image Credit: x) 

3. दांतों के लिए नुकसान:  बार-बार गर्म चाय पीने से दांतों पर धब्बे पड़ सकते हैं और सफेदी कम हो सकती है।

(Image Credit: x) 

4. पॉलीफेनॉल्स का नष्ट होना बार-बार चाय को गर्म करने से इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स नष्ट हो जाते हैं ।

(Image Credit: x) 

5. बैक्टीरिया का विकास लंबे समय तक रखी चाय में बैक्टीरिया का विकास हो सकता है, जिससे एसिडिटी जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं।

(Image Credit: x)