शिव भगवान को केतकी और केवड़े का फूल नहीं चढ़ाया जाता है

शिव जी को तुलसीदल का पत्ता भी नहीं चढ़ाया जाता है

शिव जी को नारियल और नारियल पानी नहीं चढ़ाया जाता है

शिव जी को हल्दी, रोली और कुमकुम नहीं लगाया जाता है

शिव जी की को सिंदूर भी नहीं चढ़ाया जाता है

शिव जी को खंडित चावल भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए

शिव जी की पूजा में सिर्फ तिल का प्रयोग नहीं करते, तिल को गुड़ के साथ चढ़ा सकते हैं

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव को केतकी के फूल भी अर्पित नहीं किए जाते हैं।

धार्मिक कथाओं के अनुसार, शंखचूड़ नाम का राक्षस हुआ करता था, इसलिए शंख नहीं चढ़ाया जाता।